यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं?

breaking news
breaking news

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सेना के सम्मान में आज जयपुर में निकली बीजेपी की तिरंगा यात्रा, इस दौरान तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, कांग्रेस ने BJP MLA बालमुकुंदाचार्य पर यात्रा के दौरान तिरंगे के अपमान का लगाया आरोप, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत हुई तेज, वीडियो में एक तिरंगे जैसे दुपट्टे से पसीना पौछते दिख रहे विधायक, वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण , कहा- विधायक का ये कैसा आचरण, तिरंगे को बनाया रुमाल, इतना ही नहीं आर आर तिवाड़ी ने बालमुकुंदाचार्य के कृत्य को बताया देशद्रोह, इसके साथ ही तिवाड़ी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की MLA को पार्टी से निकालने की मांग, वही इस वायरल वीडियो पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, कहा- यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं? वही वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का आया बयान, कहा- यात्रा के दौरान किसी कार्यकर्ता ने दिया था दुपट्टा, ‘ये दुपट्टा और मेरा तौलिया था हाथ में’ बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस के आरोपों को बताया मिथ्या, इसके साथ ही विधायक ने कांग्रेस पर मुद्दों पर राजनीति करने की दी सलाह, कहा- बोले- ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा से कांग्रेस के पेट में हो रहा दर्द

screenshot 2025 05 15t154303.086
screenshot 2025 05 15t154303.086
Google search engine