राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यालय अजमेर में थी बैठक, वहीं इस बैठक में गरमा गया माहौल, दीया कुमारी की बैठक से अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल नाराज होकर निकली बाहर, वहीं निकलते समय मीडिया से पूछा तो अनिता भदेल ने दिया बड़ा बयान, अनिता भदेल ने कहा- पार्टी संगठन से करूंगी बात, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिता भदेल मीटिंग में घीसू गढ़वाल के आने से थी नाराज, बताया जा रहा है कि बैठक में शहर बीजेपी के उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल को जैसे ही मंच पर संबोधित करने के लिए बुलाया गया तो भदेल वहां से चली गई उठकर, याद दिला दें विधानसभा चुनावों के दौरान चर्चा थी कि घीसू गढ़वाल और उनके लोगों ने अनिता भदेल के खिलाफ बनाया था माहौल, भदेल ने पहले इस बारे में संगठन में भी की थी शिकायत, अनिता भदेल ने डिप्टी सीएम की मौजूदगी में घीसू गढ़वाल पर कार्रवाई नहीं होने और बैठक में शामिल करने होने पर जताई नाराजगी