भीलवाड़ा में लापता बच्ची से रेप!, भट्टे में जलाया शव, मैडम राजे का सीएम गहलोत पर हमला, दिया बड़ा बयान

maidm raje on gehlot
maidm raje on gehlot

राजस्थान के भीलवाड़ में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, भीलवाड़ जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप और फिर भट्‌टी में जलाने का मामला आया सामने, नाबालिग बच्ची के लापता होने और उसकी हत्या की आशंका की सूचना ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में दी, इसके बाद पुलिस ने की जांच पड़ताल, बच्ची के कड़े और चप्पल मिले हैं पास ही जंगल में एक कोयला की भट्टी के बाहर, प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ जताई जा रही है गैंगरेप की आशंका, अब तक इस मामले में लिया जा चुका है 3 आरोपियों को हिरासत में, वही इस मामले को लेकर राजनितिक बयानबाजी भी हुई शुरू, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने CM गहलोत पर साधा निशाना, मैडम राजे ने ट्वीट कर कहा- फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर, जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया गया, गहलोत जी, आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे?, आपकी उपलब्धियों में हर रोज़ आपकी बेशर्मियां भी होती जा रही है दर्ज, जरा उन्हें भी जनता के सामने लाइये, नैतिकता निभाइए!, बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए, बेटियों को न्याय दिलाइए

Google search engine