मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर प्रताप सिंह खाचरियावास का पलटवार, बीते दिन मंत्री धारीवाल ने कहा था जयपुर के पिछड़ने का कारण है जयपुर तीन तीन मंत्री और छह छह विधायक, मंत्री धारीवाल के इस बयान पर खाचरियावास ने दिया करारा जवाब, एक न्यूज को दिए साक्षात्कार में मंत्री खाचरियावास ने कहा- मंत्री धारीवाल को नहीं देने चाहिए इस तरह के बयान जो पार्टी और सरकार के विरोध में जाते हैं, वह हमेशा दूसरों पर फेंकते है पत्थर, मंत्री धारीवाल झूठे बयान देकर माहौल बनाने की करते है कोशिश, मंत्री धारीवाल खुद कोटा में लड़ते रहते हैं, हम जयपुर के मुद्दे पर सभी विधायक रहते हैं एक, जयपुर के टुकड़े होने की हो रही थी बात, जयपुर को दो जिलों में बाटने की हो रही थी बात, जयपुर को हमने नहीं होने दिया विभाजित, इसका हम सभी विधायकों ने किया विरोध, जयपुर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते मैंने इस पर रखी बात, जयपुर का हर मंत्री और विधायक हम सब है एक, हम सभी विधायकों के होते हैं काम, हम सभी विधायकों को मंत्री धारीवाल जो सर्टिफिकेट बांट रहे हैं वह है गलत, जयपुर के लिए मंत्री धारीवाल ने क्या स्पेशल किया, मंत्री धारीवाल का ऐसा बयान है गलत, जयपुर के प्रभारी के नाते मंत्री धारीवाल ने नहीं ली एक भी बैठक, मंत्री धारीवाल को काम का पता नहीं, जयपुर में काम करवाना हमें आता है, जयपुर है प्रदेश का नंबर एक शहर