दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज मिली जमानत, इसको लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गए बयान पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कसा तंज, गहलोत द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट पर मंत्री राठौड़ ने लिखा- केजरीवाल जी को आत्मसमर्पण करने के आदेश के साथ दे दी गई है जमानत, जो किसी आरोपी के लिए है पहली बार, आत्मसमर्पण की तारीख निर्धारित करना उसे बनाता है दोषी अपराधी के समान, जो मामले की ताकत को करता है उजागर, प्रचार के लिए जमानत, योग्यता के लिए नहीं, यह नहीं है आज़ादी नहीं, यह शीर्ष अदालत की है अस्थायी उदारता, जिससे आपको अगले तीन सप्ताह के लिए मिल गई है थोड़ी राहत, जश्न मनाने से पहले जानिए पूरी कहानी, इससे पहले गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था- अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला है स्वागतयोग्य, ED द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय हुआ जेल में व्यर्थ, चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव में है लेवल प्लेयिंग फील्ड देने वाला, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट जाकर रखना चाहिए अपना पक्ष