Khachariwas
Khachariwas

ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के मैं नहीं हूं सुरक्षित वाले बयान पर बोले गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कहा- दिव्या मदेरणा दिल से करती है राजनीति, दिव्या मदेरणा ने वहां के जो मुद्दे उठाए हैं, वहां जो परिस्थिति है, उसमें दिव्या मदेरणा की मदद करेगी सरकार, हम सब है उनके साथ, दिव्या मदेरणा है एक फायरिंग लीडर, उनका भविष्य है अच्छा, दिव्या मदेरणा अपने मन से करती है राजनीति, उन्होंने कोई बात उठाई है तो हम उस बात को देंगे सम्मान, कानून व्यवस्था की वहां पर अगर रही है कोई कमी, तो हम उसको करेंगे ठीक, पूरी सरकार और मंत्री खड़े होकर दिव्या मदेरणा की करेंगे मदद, दरअसल बीते दिन दिव्या मदेरणा ने कहा था मैं नहीं हूं सुरक्षित

Leave a Reply