जयपुर हेरिटेज नगर निगम के पार्षदों मेयर के धरने व इस्तीफे के मामले को लेकर गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पहुंचे पार्षद, सिविल लाइंस क्षेत्र के 12 पार्षद पहुंचे मंत्री खाचरियावास के आवास, पार्षदों के धरने व इस्तीफे के मामले पर मंत्री खाचरियावास ने कहा- सभी पार्षद हैं मेरे परिवार के सदस्य, हम हेरिटेज के है 4 विधायक, मैं, महेश जोशी, अमीन कागज़ी, रफीक खान हम मिलकर पार्षदों के मामले का करेंगे समाधान, ये 12 पार्षद मेरे पास आए हैं मिलने, मैंने साफ आदेश दिए हैं कि पार्षदों की समस्या का करें समाधान, पार्षदों की सभी फाइलें करें पास, पूरे हेरिटेज का बोर्ड है मेरा परिवार, आपस में हो जाती हैं बातें, हम सरकार के प्रतिनिधि हैं तो कोशिश यह होनी चाहिए कि हम लड़ने से बचें, किसी अधिकारी या कर्मचारी की कोई गलती है तो उसे बैठकर किया जाएगा समाधान