खाचरियावास का बड़ा बयान
खाचरियावास का बड़ा बयान

जयपुर जिले को जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण 2 जिलों में बांटने पर भी अब शुरू हुआ विरोध, गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस ने खुलकर जताया विरोध, अपने बयान में मंत्री खाचरियावास ने कहा- जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण अजीब सा हो जाएगा नाम, मुझे भी नहीं है यह नाम पसंद, जयपुर की जनता को भी नहीं है पसंद, जयपुर की अपनी है विरासत, लोगों की जुड़ी हैं भावनाएं इसे एक ही रखा जाना चाहिए, दो टुकड़ों में बांटना नहीं चाहिए, मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी केवल की है घोषणा, यह कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं, सीएम ने घोषणा की है लेकिन अभी ऐसा हुआ नहीं, मुख्यमंत्री ने जयपुर के टुकड़े नहीं किए हैं, जयपुर तो जयपुर ही रहेगा, मैं जयपुर का बेटा हूं जयपुर से विधायक और हूं मंत्री, मेरे सहित जयपुर के सभी विधायक​ चाहते हैं कि जयपुर ही रहे, जिस तरह एसपी बैठते हैं अलग अलग उसी तरह कलेक्टर भले ही कर दीजिए एक से ज्यादा, बता दे मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में बड़ा एलान करते हुए 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का किया था एलान, जिसमे जयपुर को बाटा था 2 हिस्सों में

Leave a Reply