मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अन्नपूर्णा पैकेट के विज्ञापन को बताया झूठा, कहा- अभी फूड पैकेट का टेंडर ही नहीं हुआ, जबकि विज्ञापनों में फूड पैकेट लेते हुए दिखाई गई है महिलाएं, इसमें मेरा नहीं है कोई लेना देना, जो भी संबंधित अधिकारी है दोषी, उन पर तत्काल करनी चाहिए कार्रवाई, मुख्यमंत्री गहलोत को इस मामले में लेना चाहिए सख्त एक्शन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट मेरे विभाग से जुड़ा था लेकिन पता नहीं क्यों सहकारिता विभाग को दे दिया गया, जो अभी तक नहीं करवा पाया टेंडर, जिसको काम दिया उसमें वह है फेल, मैं अभी भी अपने काम करने को हूं तैयार, वहीं मंत्री खाचरियावास ने आईपीएस और आईएएस अधिकारी द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में कहा- ऐसे अधिकारी जो आज भी अपने आप को समझते हैं कॉलेज में उन्हें दादागिरी दिखानी थी तो कॉलेज में ही दिखानी चाहिए थी, बराबर वालों से पंगा लेते तो चलता पता, यहां पुलिस प्रशासन के बल पर करते हैं दादागिरी, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने लिया तुरंत एक्शन