राजस्थान की गहलोत सरकार में राजेंद्र गुढ़ा की मंत्री पद से बर्खास्तगी पर बोले कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री मीणा ने कहा- मंत्रिमंडल का कोई सदस्य विधानसभा में बोलता है तो सरकार बोलती है, राजेंद्र गुढ़ा को बोलना चाहिए था सोच-समझकर, राजेंद्र गुढ़ा थे सरकार के अंग, उनको अपनी बात रखने से पहले मुख्यमंत्री और अधिकारी से करनी चाहिए थी बात, फिर बोलना चाहिए नहीं तो ऐसे मंत्री को रहना ही नहीं चाहिए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो फैसला लिया है वो है सही फैसला, किस व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखना है और किसे नहीं ये है मुख्यमंत्री का अधिकार, दरअसल बीते दिन राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर चल रही बहस के दौरान कहा था, राजस्थान महिला अपराधों में है नंबर वन, मणिपुर की बजाय पहले हमें झांकना चाहिए अपनी गिरेबान में, इस बयान के बाद बीती रात राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया गया था बर्खास्त