hanuman beniwal
hanuman beniwal

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, कुछ दिन पहले जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम सुधार करने की मांग को लेकर देवासी समाज का ने किया था विरोध, वही इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया था मुद्दा, इसके बाद रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हनुमान बेनीवाल की मांग को माना, बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर स्थित राईका बाग रेलवे स्टेशन के नाम में लंबे समय से जो त्रुटि थी उसमे सुधार के लिए देवासी समाज ने बड़ा आंदोलन किया, मैने लोक सभा के सत्र में नियम 377 के तहत राई का नाम के मध्य जो स्पेश था उसे हटाकर राईका करने की रखी थी मांग, सरकार ने मामले का परीक्षण करके देवासी समाज की भावनाओ को ध्यान में रखकर मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मुझे लिखित में भेजा है, जिसके अनुसार कागजों में रेलवे में राईका बाग के नाम में सुधार कर दिया है जिसकी प्रति भी आपके साथ कर रहा हूं साझा, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- देवासी समाज ने जब इस मांग को लेकर आंदोलन किया था तब मुझे भी देवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया था और उस समय मैंने रेलवे के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की और उसके बाद लोक सभा में मामला उठाया उसके परिणामस्वरूप देवासी समाज के आंदोलन की हुई जीत

gzhjo fxeaasdwn
gzhjo fxeaasdwn

Leave a Reply