kirodi meena
kirodi meena

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार आरोपों पर मंत्री महेश जोशी ने दिया जवाब, मंत्री महेश जोशी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित कर कहा- सांसद किरोडी लाल मीणा के पास प्रमाण है तो हमें दे, टेंडर तय करने में मंत्री की नहीं होती कोई भूमिका, केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक हम करेंगे काम, कंपनी के अनुभव प्रमाण पत्र में पता करने की कोशिश हमने की, हमने केरल में कंपनी के फिजिकल भेजकर भी की जांच, फर्म के खिलाफ कुछ गलत पाया गया तो होगी कार्रवाई, आवश्यकता हुई तो मानहानि का मुकदमा भी करवायेंगे दर्ज, बिना केंद्र सरकार की मंजूरी के नहीं हो सकते काम, प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी होती है निविदाएं, राज्य सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर निविदाएं होती है जारी, टेंडर खुलने के बाद ही पता चलती है जानकारी, बाद में दस्तावेजों की होती है जांच, सांसद किरोड़ीलाल मीणा जिस तरह के आरोप लगा रहे है वो आते है ब्लैकमेलिंग की श्रेणी में, अब तक 16 हज़ार 500 करोड़ रुपये के हुए है काम, 20 हज़ार करोड़ के काम हुए है निरस्त, मुझे लगता है सांसद किरोड़ी लाल मीणा निरस्त किए गए टेंडर को दबाव में करवाना चाहते है पूरा, हमने जल जीवन मिशन में गाइड लाइन से किया है काम

Leave a Reply