सचिन पायलट द्वारा बीते दिनों उठाए गए पेपरलीक व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बोले गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी, पायलट के मुद्दों को लेकर सवाल पर मंत्री जोशी ने कहा- आप किस बात को कैसे लेते हैं, यह है आपकी सोच, हम शुरू से एक बात कहते हैं कि हम है एकजुट, जोशी ने 2 महीने पहले टिकट वितरण के आलाकमान के फॉर्मूले पर कहा- हाईकमान ने सोच-विचार करके लिया होगा फैसला, यहां नहीं है कोई तेरा मेरा, जिसको भी कांग्रेस टिकट दे उसके साथ लगकर हमें जिताना है, राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है, जोशी ने कई लोगों के टिकट कटने सवाल पर कहा- मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले भी कहा था कि जिस किसी को ऐसा लगता है कि उसकी स्थिति कमजोर है, उसे हाईकमान को बताना चाहिए, हम मिलकर सरकार बनाएंगे तो एक दूसरे के लिए कुछ कर पाएंगे, वहीं दिल्ली आलाकमान की बैठक में महेश जोशी के मौजूद नहीं होने के सवाल पर जोशी ने कहा- कांग्रेस हाईकमान की बैठक में किसे जाना है किसे नहीं जाना है, यह तय करता है हाईकमान, जोशी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- हम यह कहते आए है कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी चुनाव, हम है एकजुट, कांग्रेस पहले भी एक थी, छोटी मोटी बातें चलती रहती हैं, आज भी कांग्रेस एकजुट है, चुनाव में भी एकजुट रहेगी, चुनाव के बाद जब हमारी सरकार बनेगी तब भी एकजुट रहेगी