breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के चर्चित एकल पट्टा मामले में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, मंत्री मीना ने लिखा- इस मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व अन्य अधिकारी हैं दोषी, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इन्हें बचाने के लिए तथ्यों के विपरीत बनाई रिपोर्ट, इसी रिपोर्ट को पिछले माह अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में कर दिया पेश, कोर्ट में गलत जवाब पेश करने वालों के खिलाफ आपराधिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई की है जरूरत, पूर्व मंत्री धारीवाल ने प्रदेश में किए कई घोटाले, इनमें चंबल रिवर फ्रंट, जयपुर और उदयपुर में होटल जमीन सहित अन्य कई बड़े घोटाले हैं शामिल, ट्रायल कोर्ट ने तो वर्ष 2022 के निर्णय में एसीबी को दिए थे निर्देश कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूमिका की भी की जाए जांच, बता दें मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने इससे पहले राज्य सरकार के स्तर पर कई अनियमितताओं को उजागर करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को भी लिखा था पत्र, जल जीवन मिशन, ईआरसीपी और ओल्ड एमआरईसी कैम्पस व राजकीय कॉलोनी के पुनर्विकास योजना में घोटाले-धांधली की कही थी बात, जिसके बाद सरकार ने की थी सभी टेंडरों को निरस्त करने की कार्रवाई

Leave a Reply