मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से हो रही है वायरल, फोटो में बीजेपी के एक सीनियर नेता साधु के भेष में दिख रहे हैं, इस फोटो में उन्हें पहचानना हो रहा है बड़ा मुश्किल, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो समझ जाएंगे कि ये और कोई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं, इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित किया गया, इस आयोजन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के गेटअप में आए नजर, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, वही इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- …कैसा लगा मेरा यह रूप? इंदौर शहर की पहचान एक विश्व धरोहर के रूप में है,सारे विश्व में रंग पंचमी की चर्चा होती है,क्यों ना इसे सनातन धर्म के साथ रंग दिया जाए? हमारे कार्यकर्ताओं ने मुझे फलाहारी बाबा बनाया है, उनकी शाही सवारी निकल रही है, हम सब मिल कर इंदौर शहर की पहचान एक उत्सवी शहर के रूप में मनाते हैं