राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, बीते दिन भाजपा विधायक रामविलास मीणा ने अपनी ही सरकार में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर लगाये थे काम नहीं करने के आरोप, विधायक के आरोपों पर मंत्री झाबर सिंह ने कहा- मेरी शिकायत उन्हें करनी थी कर दी, मैंने भी उन्हें समझा दिया, हॉट टॉक होती रहती है, लेकिन बाहर जाकर उन्होंने जो बोला उसकी नहीं थी अपेक्षा, अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता को ये नहीं देता शोभा, मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह भोगेंगे, वह कहते हैं ट्रांसफर करो, मैं नहीं कर सकता, उन्हें ये पता होना चाहिए प्रदेश में ट्रांसफर पर है फ़िलहाल बैन
यह भी पढ़े: 2028 में सरकार बनी तो कौन बनेगा CM, पायलट, डोटासरा या फिर गहलोत? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब