बेनीवाल को मिला किरोड़ी मीणा का समर्थन! जयपुर में चल रहे धरनें में पहुंचे ‘बाबा’, किया ये बड़ा वादा

breaking news
breaking news

प्रदेश की राजनीति से जुडी सबसे बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को मिला किरोड़ी लाल मीणा का साथ, सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द के आंदोलन में अचानक पहुंचे भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहा है बड़ा धरना, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने वह मौजूद युवाओं से किया गया संवाद, मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर रुक कर वापस चले गए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, हालाँकि सांसद हनुमान बेनीवाल उस वक्त नहीं थे मौजूद जब मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे, वही इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने वह मौजूद युवाओं से किया वादा, मंत्री ने कहा कि मैं इधर से निकल रहा था तो मुझसे रहा नहीं गया, युवाओं का दुख, दर्द, और आप इतनी धुप में बैठे हो तो मेरी इच्छा हुई कि आपसे मिलकर जाऊ, किरोड़ी मीणा ने यह भी कि मैं युवाओं के बीच में जल्द फिर से आऊंगा , वही शाम 5 बजे बाद सांसद बेनीवाल करेंगे बड़ी प्रेस वार्ता, बता दें मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी लंबे समय से करते आ रहे है SI भर्ती रद्द की मांग, इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को जयपुर में सांसद बेनीवाल की महा रैली में भी हो सकते है बाबा शामिल

Google search engine