राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान हुआ भयंकर हंगामा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर सदन में हुआ बवाल, मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस सरकार की योजना को “आपकी दादी” की योजना बताया, इसके बाद टीकाराम जूली और गोविंद डोटासरा ने दर्ज करवाया विरोध, कांग्रेस ने वैल में आकर हंगामा किया, इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक स्पीकर के सामने आकर करने लगे हंगामा, इसके बाद मार्शल तुरंत आए सामने, वही इसके बाद सदन की कार्यवाही को करना पड़ा आधे घंटे के लिए स्थगित, लेकिन इसके बाद अब 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही, अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा- पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा खा, इस पर तुरंत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- यह क्या बकवास है? यह मंत्री है या बवाल? इंदिरा गांधी देश की पीएम रही हैं,उनके लिए इस तरह कैसे बोल सकते हैं।,यह आपकी दादी क्या होता है?