मंत्री गोविंद राम मेघवाल फिर बरसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर, कही ये बड़ी बात

govind ram meghwal on rathore
govind ram meghwal on rathore

मंत्री गोविंद राम मेघवाल फिर बरसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर, कहा- सरकार को तोड़ने के मुख्य किरदार थे राजेंद्र राठौड़, राठौड़ का षड्यंत्र सफल नहीं हुआ वे अब इस तरह की कर रहे है बातें, मेरी राय है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सलाह लेकर बोलें, राठौड़ को जिन मुद्दों पर बोलना था उन पर साधे हुए है चुप्पी, फोन कॉल और रिकॉर्डिंग पर मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा- ये आपस की बात है राठौड़ इस बात का बना रहे बतंगड़, मेघवाल ने सचिन पायलट को दी सलाह, कहा- कांग्रेस मज़बूत पार्टी इसी में रहकर पायलट करें काम

Leave a Reply