पेपर लीक मामलों पर फिर बोले मंत्री मदन दिलावर, डोटासरा पर साधा जमकर निशाना

jl
jl

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच पेपर लीक के मुद्दे पर गरमाई सियासत, भजनलाल सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर अपना बयान दोहराते हुए कहा- अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जाएंगे जेल, पेपर लीक नहीं हुए थे, बल्कि पेपर निकालकर बेचे गए थे, ऐसा करके गहलोत और डोटासरा ने कमाए हैं करोड़ों रुपए, राजीव गांधी स्टडी सर्किल में कभी नहीं रखे जाते थे पेपर, लेकिन इन लोगों ने ऐसा किया, इतना ही नहीं चाबी भी थमा दी चोरों के हाथों में, परीक्षा से पहले ताला खोलकर पेपर निकाले और बेचे गए, अब ईडी की जांच आगे बढ़ रही, जांच में ये तथ्य सामने आने वाले है इसमें अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा है दोषी, ये दोनों जाने वाले है जेल, बता दें गत बुधवार पीसीसी चीफ डोटासरा ने बाड़मेर में कहा था, बीजेपी में आरएसएस का नायाब हीरा है मदन दिलावर, जो शिक्षा मंत्री हैं, वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जाएंगे जेल, हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर जेल में होंगे और हम जाएंगे उनसे मिलने, इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था, मिस्टर दिलावर साहब! आपकी मां ने दूध पिलाया है तो गोविंद डोटासरा के गिरेबान में झांक कर देखो, मैं किसान का बेटा हूं, मैं अध्यापक का बेटा हूं, मैंने जिंदगी में नहीं किया है कुछ गलत काम

Leave a Reply