सुप्रीम कोर्ट में आज राहुल गांधी के अवमानना मामले में सुनवाई हुई जिसमें मीनाक्षी लेखी के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से मांग की है कि राहुल की माफी को नकारा जाए. साथ ही कहा है कि उन पर कार्रवाई की जाए. इस पर राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में पहले ही माफी मांग ली है. ऐसे में हम कोर्ट से मांग करते है कि इस मामले को खत्म किया जाए. दोनों पक्ष को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपने फैसले को सुरक्षित रखा है.
बता दें कि राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था, ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट भी मान गया है कि चौकीदार चोर है.’ इसपर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी.
आज कोर्ट में राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर दायर हुई पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि सरकार ने कोर्ट के सामने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए है. यहां सरकार की तरफ से जिस बैठक का जिक्र किया गया है, वह बैठक तो विमान सौदे से पहले की गई थी. विमान सौदे के लिए सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई बैठक नहीं की. इस पर प्रशांत भूषण ने कारवाई की मांग की. मामले में कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका के मुद्दे पर अगले दो हफ्तों में सरकार की दलीलों का जवाब देने का आदेश दिया है.