मुफ़्ती को मिल अल्टीमेटम
मुफ़्ती को मिल अल्टीमेटम

Breaking News: जम्मू कश्मीर की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री एवं PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती को लगा बड़ा झटका, शनिवार को अनंतनाग के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की तरफ से महबूबा मुफ़्ती को दिया गया 24 घंटे में घर खाली करना का अल्टीमेटम, उनके अलावा राज्य के कई और विधायकों को भी आवास खाली करने के लिए है कहा गया, रविवार को अधिकारियों ने बताया- ‘मुफ्ती को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मिले क्वार्टर नंबर 7 को खाली करने के लिए कहा गया है, यह आवास कॉलोनी खानबल में है, ऐसा नहीं करने पर की जाएगी मुफ़्ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई,’ इससे पहले 15 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर सरकार के एस्टेट्स डिपार्टमेंट ने पीडीपी अध्यक्ष को गुपकर इलाके में बंगला खाली करने के दिए थे निर्देश, वहीं पार्टी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने लगाए आरोप- ‘मुफ्ती को श्रीनगर के तुलसी बाग में दिया गया था एक पुराना मकान, जो उन्हें नहीं लगा ठीक, फिलहाल, वह जिस घर में रह रही हैं, उसे साल 2005 में उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को किया गया था आवंटित’

Leave a Reply