rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस को लेकर दिल्ली में आज तीसरे दिन भी बैठकों-मुलाकातों का दौर रहेगा जारी, राजस्थान के नेताओं का दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से बैठकों-मुलाकातों का दौर रहेगा जारी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात, प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर देंगे फीडबैक, वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुँचे दिल्ली, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से करेंगे मुलाकात, बीते दिन वेणुगोपाल के आवास पर रंधावा व डोटासरा सहित तीनों सह प्रभारियों की हुई थी बैठक, बैठक के बाद रंधावा ने कहा था संगठन विस्तार को लेकर हुई है बैठक, इससे पहले बायतू विधायक व पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी की राहुल गांधी से हुई थी लंबी मुलाकात, वहीं सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हुई थी लंबी मुलाकात, दिल्ली में हो रही इन बैठकों-मुलाकातों से माना जा रहा है राजस्थान कांग्रेस में हो सकते है बड़े बदलाव, ऐसे में यह भी माना जा रहा है सचिन पायलट के पार्टी में आगामी भविष्य पर भी जल्द हो सकता है फैसला, राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी है इन दिनों काफी चर्चा की रामेश्वर डूडी और हरीश चौधरी को प्रदेश में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Reply