कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिन की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, इस मुलाकात के बाद गरमाई राजनीति, कांग्रेस पार्टी से आचार्य प्रमोद कृष्णम को निष्कासित करने की खबरें भी हुई वायरल, इस पूरे मामले और पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर आचार्य प्रमोद ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला पहली बार, मुझे यह कहने में नहीं है कोई संकोच, प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर निश्चित ही किसी देवी शक्ति की है कृपा, जो अनुभूति मुझे उनसे मिलकर हुई, उसके बाद में कह सकता हूं, पीएम मोदी है दिव्य शक्ति के प्रतीक, उस अहसास को मैं शब्दों में नहीं कर सकता हूं परिभाषित, मैं भारत और सनातन के हूं साथ, मैं कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने गया था प्रधानमंत्री मोदी को, प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्त करता हूं आभार उन्होंने मेरे निमंत्रण को किया स्वीकार, सनातन धर्म के लाखों करोड़ों कल्कि धाम भक्तों की भावना थी, कल्कि धाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी से करवाए, करोड़ों भक्तों की भावना समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने निमंत्रण को किया स्वीकार, मुझे निष्कासित करने का फैसला करना है कांग्रेस पार्टी को, भारत के प्रधानमंत्री से मिलना नहीं है कोई गुनाह, अगर गुनाह है तो मैं सजा भुगतने के लिए भी हूं तैयार, विपक्षी दलों के गठबंधन का अंतिम संस्कार तो नीतीश कुमार ने कर दिया है पहले ही