राजस्थान कांग्रेस में चुनावी हलचल हुई तेज, प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जुटी तैयारियों में, विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में शुरू हुई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निज़ामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा, रामलाल जाट, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, सालेह मोहम्मद, लाल चंद कटारिया, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, सचिन पायलट, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, हरीश चौधरी, रामेश्वर डूडी, विधायक प्रशांत बैरवा बैठक में मौजूद, चुनाव के कैंपेन सहित अलग-अलग मुद्दों पर हो रही विस्तार से चर्चा