breaking news
breaking news

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले आई एक दुःखद खबर, एमडीएमके सासंद ए गणेशमूर्ति का हुआ निधन, टिकट न मिलने पर सांसद ए गणेशमूर्ति ने गत रविवार को की थी आत्महत्या करने की कोशिश, इसके बाद उन्हें रखा गया था वेटिलेटर सपोर्ट पर, उस समय से उनकी हालत जा रही थी गंभीर, लेकिन आज सांसद ए गणेशमूर्ति का हो गया निधन, वहीं उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार 74 वर्षीय गणेशमूर्ति ने कथित तौर पर खा लिया था एक कीटनाशक और अब वो थे आईसीयू में, उन्होंने आत्महत्या के लिए पानी के साथ कीटनाशक ‘सल्फास’ खाया था, इस खबर से हर कोई है शॉक में

Leave a Reply