कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बार विवादित बयान एमडीएमके चीफ की तरफ से आया है. मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम पार्टी के मुखिया और राज्यसभा सांसद वायको ने कहा कि जब भारत अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तो कश्मीर भारत के साथ नहीं होगा. उन्होंने यह बयान तिरुवन्नमलई जिले में पार्टी के एक समारोह में दिया. बता दें, वायको ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के कदम का संसद में विरोध किया था और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया था. हाल में चेन्नई की एक अदालत ने श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे के समर्थन में बयान देने पर वायको को देशद्रोह के एक मामले में दोषी ठहराया था. अदालत ने बाद में सजा पर रोक लगा दी.