बहुजन समाज पार्टी की चीफ और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने निकाय चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल, योगी सरकार पर लगाए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके यूपी निकाय चुनाव जीतने के गंभीर आरोप, कहा- बसपा चुप होकर नहीं बैठने वाली है, यूपी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दर्ज की शानदार जीत, इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव में किया क्लीन स्वीप, अब बसपा ने बीजेपी की जीत पर उठाए सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, सपा पर भी लगाए सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप, मायावती ने कहा- चाहे बीजेपी हो या सपा, दोनों ही दल सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक.दूसरे से कम नहीं, धांधली से सत्ताधारी पार्टी ही अधिकतर सीट जीत जाती है और इस चुनाव में इस बार भी ऐसा ही हुआ, जो है अति चिंतनीय.