सभी अफवाहों को खारिज कर मायावती ने किया बड़ा एलान- यूपी-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा एलान, मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा- ‘मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर की जा रही है प्रसारित, कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी लड़ेगी मिलकर, यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है, इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी करती है इसका खण्डन,’ मायावती ने आगे लिखा- ‘इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में 2022 में, विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानि अकेले ही लड़ेगी, बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर, अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बना दिया गया है बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर, साथ ही मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एससी मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें

mayawati pti
mayawati pti
Google search engine