कर्नाटक और गोवा में कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफों और दलबदल पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज क्या मारा, वे खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गईं. एक यूजर ने तो साफ शब्दों में कहा है कि मायावती को कर्नाटक और गोवा का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए. अब यह बात यूजर ने तंज मारते हुए कही या फिर दलितों के हमदर्द बनते हुए लेकिन जैसी भी कही, यह किस्सा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंडिंग में है. दरअसल मायावती ने बीजेपी को तंज मारते हुए कहा है, ‘बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है, वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने.‘
बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केन्द्र की सत्ता में दोबारा आ गई लेकिन सन् 2018 व 2019 में देश में अबतक हुए सभी विधानसभा आमचुनाव में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है जिसकी बीएसपी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2019
यह तंज तो उन्होंने बीजेपी पर मारा लेकिन यह ताना उनके खुद के लिए ही भारी पड़ गया है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. उनपर बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात पर भी जमकर माखौल उड़ रहा है.
मायावती को कर्नाटक और गौवा का मुख्य मंत्री बना दिया जाना चाहिए
— S.C.WADHWA (@wadhwasc) July 11, 2019
जब अपने दुश्मन से हाथ मिला लिया था तब क्या सही था? इसे ही राजनीति कहते है, जब तुम जइसे लोग किसी बिल को रोकने के लिए सरकार के विरोध में पार्टी बदल लेते हो ऐसा ही लगता है, अब बुरा लग रहा है ना।
— S K Ramaswamy (@SKRamaswamy2) July 11, 2019
धन्यवाद दीजिए अखिलेश यादव की बेवकूफी का ,,वरना लोकसभा चुनाव में आपका खाता भी नहीं खुल पाता और आने वाले समय में आप की पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी भी जप्त हो जाता,,
— maniram gupta (@maniramgupta1) July 11, 2019
आपने भी पार्टी को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है, जरूरत है इस नए सिरे की राजनीति को समझ कर जनता के बीच जाने की उनकी जरूरत समझने की, लखनऊ में बैठे रहने से कुछ हासिल नही होगा। अब इस दौर में आपको राजनीति के तरीके बदलने ही पड़ेंगे। जय भीम जय भारत
— Sunil (@sunilk462) July 11, 2019
लुटेरी BMW जी –आपके मुह से प्रवचन अच्छा नही लगता।UP को मोहम्मद गजनवी की तर्ज पर आपने 4 बार लूटा है।
लगता है लूट की इच्छा फिर से बलवती हो रही है।— Dr. JB Singh (@DrJBSingh6) July 11, 2019
@Mayawati जी, आप लोग हमेशा कहते हो कि evm में गड़बड़ी करके भाजपा जीती है…..ok चलो मान लिया पर आप बताओ की आपने क्या किया इसके लिए????
अपनी कमजोरी को मानो और उसे दूर करो, दूसरों पे दोष मढ़ने के बजाए
— The Rail Route (@mdrashid_81) July 11, 2019