Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया'मायावती को कर्नाटक और गोवा का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए'

‘मायावती को कर्नाटक और गोवा का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए’

Google search engineGoogle search engine

कर्नाटक और गोवा में कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफों और दलबदल पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज क्या मारा, वे खुद ​सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गईं. एक यूजर ने तो साफ शब्दों में कहा है कि मायावती को कर्नाटक और गोवा का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए. अब यह बात यूजर ने तंज मारते हुए कही या फिर दलितों के हमदर्द बनते हुए लेकिन जैसी भी कही, यह किस्सा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंडिंग में है. दरअसल मायावती ने बीजेपी को तंज मारते हुए कहा है, ‘बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है, वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने.

यह तंज तो उन्होंने बीजेपी पर मारा लेकिन यह ताना उनके खुद के लिए ही भारी पड़ गया है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. उनपर बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात पर भी जमकर माखौल उड़ रहा है.

@wadhwasc

@SKRamaswamy2

@maniramgupta1

@sunilk462

@DrJBSingh6

@mdrashid_81

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img