दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज देने के मामले में गरमाती सियासत, MCD चुनाव के चलते मामले को हवा दे रही बीजेपी ने अब आप नेता पर लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रिंकू को बताया रेप का आरोपी, लिखा- ‘रिंकू पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत है आरोपी, तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि है एक बलात्कारी, जो सत्येंद्र जैन को कर रहा था मालिश! यह वाकई चौंका देने वाला… केजरीवाल को देना चाहिए जवाब कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का क्यों किया अपमान,’ हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी तक नहीं आया है कोई जवाब, इससे पहले पूनावाला ने सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज देने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था- ‘आप सरकार ने जेल नियमों का किया है उल्लंघन,और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को दिया जा रहा है पूरा वीवीआईपी मजा,’ इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि- अरविंद केजरीवाल के हवाला कारोबारी जेल मंत्री जेल में लेते हुए मसाज का आनंद, अब तो होंगे प्रयाप्त सबूत? क्या ठग सुकेश से इसके लिए ही की थी वसूली?