केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्गी राजा के 1999 से लेकर 2003 तक के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा- उस समय बिजली की ऐसी व्यवस्था थी कि कई युवाओं की नहीं हो पाई शादी तक, लोग अपनी बेटियों का रिश्ता नहीं देते थे, सिंधिया ने यह भी कहा कि कुछ गांव को जाना जाता था काला पानी के नाम से, उस समय 60,000 किलोमीटर की सड़कें थी जबकि वर्तमान में 4,11,000 किलोमीटर की सड़कें बन चुकी हैं, वही इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया के आरोपों का दिया करारा जवाब, जयवर्धन सिंह ने कहा- जो राजा महाराजा थे, वे तो गद्दारी करते हुए बिक गए, अब भारतीय जनता पार्टी अपने 18 सालों का हिसाब देने की वजह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल का मांग रही है हिसाब, यहां जनता अच्छी तरह समझती है