अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर्स को लेकर दिया बड़ा बयान, मंत्री दिलावर ने कहा- कई टीचर्स स्कूल में गुटखा खाकर जाते हैं, शराब पीकर जाते हैं, जिससे कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ता है गलत प्रभाव, वो शिक्षक नहीं वो बच्चों के दुश्मन है, कुछ अध्यापक ऐसे है जो स्कूल टाइम पूजा पाठ और नमाज पढ़ने के लिए हो जाते है गायब, शिक्षकों को पूजा पाठ करने के लिए थोड़े दिया जाता है वेतन, स्कूल टाइम में पूजा पाठ करने वाले नमाज पढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पूजा पाठ और नमाज पढ़नी है तो वह सुबह और शाम को पढ़े, इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान में यह भी कहा कि स्कूलों में कई शिक्षिका अच्छे कपड़े पहन कर नहीं जाती, पूरे शरीर को दिखाकर चलती है, जिसका बच्चों पर नहीं पड़ता अच्छा प्रभाव, उन शिक्षिका को सोचना चाहिए कि हम लोगों को किस तरीके के कपड़े पहनने चाहिए, क्या खाना चाहिए, मदन दिलावर ने नीमकाथाना के नृसिंहपूरी में स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह में दिया यह बयान
होम ब्रेकिंग न्यूज़ ‘कई शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरा शरीर दिखाकर आते हैं स्कूल’ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर...