Breaking News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की तरफ से अबतक उम्मीदवार के नाम का नहीं किया गया है एलान, लेकिन दोनों ही दलों की तरफ से अपना अपना बोर्ड बनाने के किए जा रहे हैं दावे, पार्षदों की खरीद फरोख्त के डर से जहां बीजेपी ने पहले ही बाड़ेबंदी कर दी है तो वहीं कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बाद कर रही है चुनाव में उम्मीदवार को उतारने की तैयारी, वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘बीजेपी के कई पार्षद हैं कांग्रेस के संपर्क में, इस पार ग्रेटर नगर निगम में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड, ना जाने क्यों बीजेपी वाले हो रहे हैं इतना परेशान, पिछली बार भी उनकी ही गलती से बीजेपी के पार्षद टूट के कांग्रेस के पास आए थे और वो दोष दे रहे थे हमें, अब भी बीजेपी वाले ही आएंगे तो उनका हम करेंगे स्वागत, माला पहनाएंगे, दलबदल का नियम नगर निगम में नहीं है लागू, यह तो सिर्फ विधानसभा और लोकसभा में होता है, हमने अपने पार्षदों के साथ बैठक के बाद उनकी इच्छानुसार ही प्रत्याशी उतारने की कह रहे हैं बात, बीजेपी पार्षदों को लगता है कांग्रेस का बोर्ड बनेगा तभी होगा उनके क्षेत्र में विकास’