राजस्थान से राज्यसभा के लिए जोशी ने किया निर्दलीय आवेदन, 25 कांग्रेस-25 बीजेपी के वोट होने का दावा: राजस्थान की 4 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी भरा नामांकन, मनोज कुमार जोशी नाम के व्यक्ति ने बिना 10 विधायकों-प्रस्तावकों के ही भरा नामांकन, अपने लीगल एडवाइजर्स के साथ सोमवार को विधानसभा पहुंचे मनोज कुमार जोशी, जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. जोगाराम को जमा कराया अपना नामांकन, जोशी ने एक ही नामांकन पत्र कराया है जमा, ऐसे में अगर निर्दलीय उम्मीदवार मंगलवार तक नामांकन की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करेगा तो उसका नामांकन 3 जून को स्वतः ही कर दिया जाएगा खारिज, नामांकन भरने के बाद मनोज कुमार जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- वर्ष 2019 में भी मैंने निर्दलीय के तौर पर लड़ा था सांसद का चुनाव और मेरे आए थे 1500 वोट, अब मैं पहली बार लड़ रहा हूं राज्यसभा का चुनाव, जब मीडिया ने पूछा आप चुनाव कैसे जीतोगे, तो जोशी ने कहा- मेरे पास हैं 50 विधायक, जिनमें 25 कांग्रेस और 25 हैं भाजपा के, मैं मंगलवार को दिखाऊंगा आपको अपनी ताकत
RELATED ARTICLES