जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और धारा 35ए समाप्त हुई है, नेताओं की कश्मीरी युवतियों को लेकर छिटाकशी थमने का नाम नहीं ले रही. हाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कश्मीरी युवतियों को लेकर एक टिप्पणी की जिस पर जमकर बवाल हो रहा है. फतेहाबाद में गए थे खट्टरजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर चर्चा करने लेकिन टिप्पणी कर आए कश्मीर से बहू लाने की.
यह भी पढ़ें: ये क्या बोल गए हरियाणा सीएम, राहुल गांधी ने कहा – आरएसएस के प्रशिक्षण का नतीजा
इसके बाद नेताजी की इतनी फजीयत हुई कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी. शादी-ब्याह पर टिप्पणी करने वाले खट्टरजी को यहां तक कहना पड़ा कि वहां की लड़कियां तो मेरी बेटियों के समान हैं. लेकिन उन्होंने माफी मांगने में काफी देर कर दी. इससे पहले राहुल गांधी, बंगाल सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर उनके इस व्यवहार पर जमकर सुनाया. मालीवाल ने तो खट्टर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने की सलाह दी.
Haryana CM, Khattar’s comment on Kashmiri women is despicable and shows what years of RSS training does to the mind of a weak, insecure and pathetic man. Women are not assets to be owned by men. https://t.co/G0QM1LMuM9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2019
इस मामले पर राहुल गांधी, ममता बनर्जी और स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किए जिनपर यूजर्स ने जमकर मनोहर लाल खट्टर की क्लास लगायी. हालांकि यूजर्स का एक तबका वो भी है जो खट्टर के बचाव में आ गया लेकिन अन्य यूजर्स का ये कहना भी गलत नहीं कि अगर हरियाणा सीएम गलत नहीं तो उन्होंने माफी क्यों मांगी. यानि दाल में पक्का कुछ काला है.
We,and more so people holding high public office, must restrain ourselves from making insensitive comments about the beloved people of Jammu and Kashmir. These are hurtful, not only for J&K, but the entire nation
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 10, 2019
शर्म आनी चाहिए @mlkhattar को इस वाहयात बयान पे! सड़क छाप रोमीओ की भाषा मुख्यमंत्री बोल रहा है! महिला इनके लिए वस्तु है!
PM कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं की पूरा देश उनके साथ है, तब ये नालायक़ CM अभद्र बातें कर हिंसा भड़का रहा है! इनपे हर हाल में FIR होनी चाहिए! https://t.co/8YF9ilPm0f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 10, 2019
इससे पहले मुजफ्फरनगर के बीजेपी विधायक विक्रम सोनी भी कुछ इसी तरह का बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं. एक कार्यक्रम में सोनी ने ये कहकर हंगामा कर दिया था कि अब हमारे कुंवारे कार्यकर्ता कश्मीर जाकर प्लॉट खरीद सकते हैं और शादी भी कर सकते हैं. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रस ऋचा चड्ढा ने उन्हें ‘सेक्स का भूखा डाइनोसॉर’ कहकर संबोधित किया.
Racist, sexist, sexually deprived dinosaurs are not extinct, but flourishing! Why are most of our leaders men that you wouldn’t even want to invite home for chai ? Cringe. Is liye jaana tha Kashmir? Shaadi to legal hi thi … ? https://t.co/oSlFl8ACv6 pic.twitter.com/e3pRjDFh1j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 7, 2019