मनमोहन सिंह बने राजस्थान से राज्यसभा सांसद, कांग्रेस का खुला खाता

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद बन गए. उन्हें निर्विविरोध निर्वाचित किया गया. हवामहल विधायक महेश जोशी ने उनका सर्टिफिकेट प्राप्त किया. बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. डॉ.मनमोहन सिंह के राज्यसभा पहुंचते ही राजस्थान कांग्रेस का खाता भी खुल गया. राजस्थान से राज्यसभा में 10 सीटें हैं जिनमें से 9 पर बीजेपी के सांसद विराजमान है. गौरतलब है कि डॉ.मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2004 से 2014 तक पीएम पद का निर्वाह किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.

जानकारी देते हुए महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान से मनमोहन सिंह निर्वाचित हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस की ओर से उन्हें बधाई. उन्होंने डॉ.मनमोहन सिंह को यहां से राज्यसभा भेजने के लिए सोनिया गांधी का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा, बीटीपी और निर्दलीय विधायकों ने एकजुटता दिखाई. बीजेपी इसी एकजुटता के आगे झुक गई जबकि उन्होंने साजिश पूरी तरह रची थी लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई.

Google search engine