‘मनमोहन सिंह ने कभी ‘सरेंडर’ नहीं किया, डोटासरा ने राधामोहन अग्रवाल के बयान पर किया पलटवार

breaking news
breaking news

राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिया विवादित बयान, प्रभारी राधामोहन के बयान पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने पलटवार कर साधा निशाना, कल जयपुर में मीडिया से बात करते हुए राधामोहन ने कहा- मैं मानता हूं कंप्यूटर के क्षेत्र में राजीव गांधी ने काम किया था, इतना काम किया, दुनिया में कहीं रोबोट नहीं था, तब भारत को रोबोट प्रधानमंत्री ने दिया, रोबोट के तौर पर मनमोहन सिंह उनकी खोज थी, इस दृष्टि से मानव रोबोट बनाने की कला उनके पास थी, वह वैज्ञानिकों के पास भी नहीं, वही इसे लेकर कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा- डॉ. मनमोहन सिंह जी का ऐसा विराट व्यक्तित्व था.. कि ना तो उन्होंने कभी “सरेंडर” किया और ना ही बिना बुलाए कभी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाई, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी जैसे विद्वान, विनम्र, ईमानदार और महान व्यक्तित्व के लिए राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास जी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है, डोटासरा ने कहा- विश्व विख्यात अर्थशास्त्री, आर्थिक सुधारों के स्तंभ और जनकल्याणकारी नीतियों से भारत का गौरव बढ़ाने वाले दिवंगत प्रधानमंत्री का अपमान अस्वीकार्य है, डॉक्टर साहब की राष्ट्रसेवा के लिए ये देश सदैव ऋणी रहेगा, भाजपा नेतृत्व से अपेक्षा है कि वो अपने नेता की इस अपमानजनक टिप्पणी पर माफी मांगें अन्यथा ये समझा जाएगा कि इस बयान में उनकी सहमति है

Google search engine