मंजू शर्मा की जीवनी (Manju Sharma Biography in Hindi)
Manju Sharma Latest News – मंजू शर्मा राजस्थान की एक शिक्षाविद है और जानें-माने कवि कुमार विश्वास की पत्नी है. उन्होंने ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)’ के सदस्य के तौर पर त्यागपत्र दे दिया है. उनका नाम पेपर लीक मामले में आया था. इस लेख में हम आपको कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा राय की जीवनी (Manju Sharma Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
मंजू शर्मा का जन्म, शिक्षा और परिवार (Manju Sharma Birth, Education & Family)
मंजू शर्मा का जन्म 26 नवंबर 1960 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. मंजू शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब में ही पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया. फिर उच्च शिक्षा के लिए वे विदेश चले गए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्थित क्वींसलैंड विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) किया.
मंजू शर्मा की शादी का किस्सा
डॉ मंजू शर्मा शर्मा ने लव मैरिज की है. इनका कुमार विश्वास के साथ 1994 में राजस्थान के अलवर स्थित एक कॉलेज में मिलना हुआ था. इसी के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात विवाह तक पहुंच गई.
राजस्थान के विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के बाद मंजू शर्मा ने राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुर स्थित एक कॉलेज में भूगोल विभाग में नौकरी पकड़ ली थी. नौकरी पकडे अभी दस ही दिन हुए होंगे कि उनकी मुलाकात एक नए टीचर से हुई, जो हिंदी विभाग के लिए नियुक्त होकर वहा आया था. वह युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला था और उसका नाम था कुमार विश्वास. ये वही कुमार विश्वास थे जिन्होंने आज लोगो के बीच एक प्रख्यात कवि के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.
दरअसल घटना यह थी कि कुमार विश्वास की नियुक्ति पब्लिक कमीशन की परीक्षा पास करके हुई थी. इसके बाद जब उन्हें कॉलेज अलॉट करना था तब उन्होंने जयपुर में पोस्टिंग की इच्छा जाहिर की. इसके लिए उन्होंने राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी से पैरवी भी करवाई थी पर मंत्री ने जयपुर के पास की पोस्टिंग से इंकार कर दिया क्योकि शहर में कोई सीट खाली नहीं थी. लेकिन उन्होंने आश्वसन दिया कि वे शहर के निकट वाले किसी क्षेत्र में उनकी पोसिंग करवा देंगे. इसी के तहत उन्होंने हायर एडुकेशन डायरेक्टर को जयपुर से 20-30 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर में पोस्टिंग का निर्देश किया. लेकिन भूलवश या अन्य किसी कारण से अधिकारी ने विश्वास की पोस्टिंग जयपुर के निकट वाले शाहपुर में न करके शहर से दूर स्थित भीलवाड़ा के शाहपुर में पोस्टिंग कर दी.
शुरू में कुमार विश्वास यह देखकर दुखी हो गए पर उन्हें क्या पता था कि वही स्थान उनके लिए जीवनसाथी से मिलाने वाला है. वही पर भूगोल की एक युवा टीचर की भी पोस्टिंग हुई थी जिनकी पोस्टिंग हुए अभी दस ही दिए हुए होंगे. विश्वास की मुलाकात मंजू शर्मा से भीलवाड़ा के उसी शाहपुर स्थित कॉलेज में हुई थी और फिर बाद में दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया.
मंजू शर्मा ने RPSC से दिया त्यागपत्र
मंजू शर्मा ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)’ की सदस्य के तौर पर कार्यरत थी. मंजू शर्मा का राजस्थान की चर्चित पेपर लीक मामले में नाम आया था. दरअसल वर्ष 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की बात बाहर आयी थी. बात राजस्थान हाईकोर्ट तक पहुंची और राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि भर्ती का आयोजन करने वाली राज्य की संस्था ‘राजस्थान लोक सेवा’ आयोग यानि ‘आरपीएसी’ के कुछ सदस्य शामिल है और उन्होंने ही इन घटना को अंजाम दिया है.
चूँकि कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए स्वतः संज्ञान लिया था इसलिए मामला गंभीर माना जा सकता है क्योकि यह कितने लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला है. चूँकि यह मामला मंजू शर्मा के राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के मेंबर रहते हुआ था और कोर्ट की सख्त टिप्पणी थी इसी के बाद मंजू शर्मा ने 1 सितंबर, 2025 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उन्होने अपना त्यागपत्र राजस्थान के राज्यपाल को भेज दिया. मंजू शर्मा का कार्यकाल 15 अक्टूबर, 2020 से 14 अक्टूबर, 2026 तक का था.
इस लेख में हमने आपको मणिपुर के राज्यपाल मंजू शर्मा की जीवनी (Manju Sharma Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























