Brekaing News: अक्सर अपने बयानों और अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं TMC प्रमुख ममता बनर्जी के सुर थोड़े थोड़े आ रहे हैं बदले नजर, सोमवार को सीएम ममता ने पार्टी नेता अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए विवादित बयान के लिए मांगी माफी, ममता ने कहा- मैं अपने नेता द्वारा दिए गए बयान के लिए मांगती हूं माफी, पार्टी इस नेता पर करेगी कार्रवाई, पार्टी को नहीं है इस तरह के बयान से कोई मतलब, किसी ने गलती की है और हम कर रहे हैं इसका विरोध, बोलना एक कला है, मैं कभी-कभी ‘किंभुतकीमाकर’ शब्द का करती हूं प्रयोग, शब्दकोश में यह एक शब्द है, यदि मैं कभी कोई अपशब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और निश्चित रूप से हमें है वह अधिकार है’, इससे पहले पश्चिम बंगाल के सुधार गृह मंत्री एवं TMC नेता अखिल गिरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था- ‘मैं अच्छा नहीं दिखता हूं, हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते, हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?’