प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक, इस बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर किया जा रहा है फोकस, इस बैठक को बीच में छोड़कर चली गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बैठक से बाहर आकर ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- बैठक में मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद कर दिया गया, बैठक में विपक्ष की तरफ से कोई नहीं था, मैं अकेली थी, सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 15-15 मिनट का दिया गया मौका, जब मैंने बंगाल का पक्ष रखा तो मुझे बोलने से रोक दिया गया, इस बैठक में इंडिया गठबंधन की पार्टियों वाले 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आने से कर दिया था इनकार, इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड हैं शामिल