ममता बनर्जी के INDIA गठबंधन में होने को लेकर बोले राहुल गांधी, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड में पत्रकारों से रूबरू हुए राहुल गांधी, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- ममता बनर्जी पूरी तरह से है INDIA गठबंधन का हिस्सा और अधिकांश अन्य सदस्य जो INDIA गठबंधन का हैं हिस्सा, वे अभी भी गठबंधन के हैं सदस्य, हां नीतीश कुमार ने छोड़ दिया है गठबंधन और वह चले गए हैं बीजेपी में, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके जाने की क्या है वजह, हम बिहार में INDIA गठबंधन के रूप में लड़ेंगे, वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के सबसे बड़े ओबीसी वाले बयान पर कहा- सवाल है सबके सामने, पीएम मोदी खुद को कहते है ओबीसी, बीच में वो हो गए थे कंफ्यूज और फिर कहने लगे कि देश में हैं सिर्फ दो ही जातियां, अमीर और गरीब, इसलिए उन्हें पहले करना चाहिए फैसला, हम चाहते हैं देश में कराई जानी चाहिए जाति जनगणना