कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी को लेकर दिया बड़ा बयान, संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी की ओर से इंडिया गठबंधन की नेता बनने को लेकर जताई गई इच्छा पर दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता ने कहा- सीनियर लीडर तय करेगें कि इंडिया अलांयस का नेता कौन होगा, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- ममता बनर्जी ज्वलंत मुद्दे क्यों नहीं उठाती, वह ज्वलंत मुद्दों पर कुछ क्यों नहीं बोलती, वह जमीन पर संघर्ष नहीं करती हैं, ममता बनर्जी हैं बीजेपी की एजेंट, बता दें सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने इंडिया ब्लॉक का किया था गठन, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की है जिम्मेदारी, अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा, अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी, मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं