अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े आज आएंगे राजस्थान, बीते साल 25 सितंबर की घटना और कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खरगे आज पहली बार आएंगे राजस्थान, भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत, इसके साथ ही दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर आ रहे है राजस्थान, खरगे गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन एवं वीरेन्द्र सिंह राठौड़ भी करेंगे किसान सभा को संबोधित