राजस्थान कांग्रेस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी AICC दिल्ली में कर रहे है बैठक, इस दौरान बैठक में गहलोत-पायलट और राजस्थान से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हो रही है चर्चा, वही इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बैठक के बिच किया एक ट्वीट, खरगे ने राजस्थान को लेकर ट्वीट करते हुए दिया बड़ा बयान, खरगे ने लिखा- जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान, कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुँचाया है, पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जाएगी जनता के बीच, राजस्थान का हर वर्ग – किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है, हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे, राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में है सुरक्षित, इस बार इतिहास बदलेगा, बता दें बैठक में बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद, वहीं सीएम अशोक गहलोत बैठक में जुड़े वर्चुअली, इसके साथ ही बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह सहित कई नेता है मौजूद