Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना, खरगे ने पीएम मोदी से 5 मांग भी की है, जिसमें सीएम की बर्खास्तगी भी है शामिल, मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा- ऐसी खबर चल रही है कि, आखिरकार मणिपुर पर गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है, पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर नहीं कहा एक शब्द, पूरा देश उनकी “मणिपुर की बात” सुनने का कर रहा है इंतज़ार, खरगे की पीएम मोदी से 5 मांगे- १- अगर मोदी जी सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कीजिये, 2- उग्रवादी संगठनों व असामाजिक तत्वों से चुराए हुए हथियार जब्त करें, 3- सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें और साझा राजनैतिक रास्ता निकाला जाए, 4- सुरक्षा बलों की मदद से ब्लॉकेड खत्म करें. राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, 5- प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए. घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है

Leave a Reply