kharge
kharge

इलेक्ट्रोल बांड और कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने को लेकर भाजपा पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्ट्रोल बांड के आंकड़े आए सामने, आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद हमारे लोकतंत्र की स्वच्छ छवि पर उठ गया है प्रश्न चिन्ह, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को इलीगल और अनकांस्टीट्यूशनल माना, सत्ताधारी दल भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये चुनावी चंदे के रूप में लिया, विपक्षी दल का अकाउंट कर दिया गया है बंद, ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव नहीं लड़ पाए, यह सत्तादारी दल द्वारा खेला गया है खतरनाक, उसके परिणाम होंगे दूरगामी, सत्ता धारी दल द्वारा विपक्षी दल को किया गया है असहाय, देश की जनता देख सकती है भाजपा ने चुनावी चंदा बांड से 56 प्रतिशत राशि की है हासिल, वहीं कांग्रेस को मिला है 11 प्रतिशत चंदा, यह बांड के माध्यम से भाजपा ने लिया है और कैश के माध्यम से जो आता होगा उसका नहीं है कोई हिसाब, भाजपा टीवी, प्रिंट, सोशल मीडिया, होर्डिंग्स पर खर्च कर रही है खूब पैसे, 70 साल के लोकतंत्र में ऐसा किसी ने नहीं किया, देश की संवैधानिक संस्थाओं से मैं करता हूं अपील, अगर वह फ्री और फेयर चुनाव चाहते हैं तो हमे हमारी पार्टी के बैंक अकाउंट का करने दे इस्तेमाल, भाजपा ने कभी नहीं दिया इनकम टैक्स, लेकिन यह लागू सिर्फ हो रहा है कांग्रेस पर, कोई राजनीतिक पार्टी नहीं आती है इनकम टैक्स के दायरे में, हमसे अगर मांगा जा रहा है तो हम न्यायालय के निर्णय का कर रहे हैं इंतजार

Leave a Reply