कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी जुटी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू, आज दिल्ली में AICC मुख्यालय में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी मुख्यालय में सभी महासचिवों, पीसीसी अध्यक्ष और राज्य प्रभारी बैठक में रहे मौजूद, मीटिंग में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर नेता भी रहे मौजूद, वही बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हमने चुनावी तैयारियों के लिए संगठनात्मक मामलों और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बुलाई एक बैठक, खरगे ने कहा- सेबी और अदाणी के बीच सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे की गहन जांच की है जरूरत, शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा खतरे में नहीं डाला जा सकता, मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का करना चाहिए गठन, वही खरगे ने आगे रेल सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा- ट्रेनों का पटरी से उतरना आम बात हो गई है, जिससे करोड़ों यात्रियों को परेशानी होती है, जलवायु संबंधी आपदाएँ और ढहता बुनियादी ढाँचा भी चिंता का कारण है, हम इन मुद्दों को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेंगे और लोगों के पास जाएंगे