बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की हुई बड़ी बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की इस बैठक की अध्यक्षता, वही इस बैठक में पहली बार पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी हुए शामिल, याद दिला दें महागबंधन के बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के मंच पर नहीं मिली थी जगह और ट्रक पर चढ़ने भी नहीं दिया था, इससे नाराज होकर वे बीच में ही चले गए थे घर, इस बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से एसआईआर के मुद्दे को जनता को जोड़कर आंदोलन करने का दिया निर्देश, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से गठबंधन के नेताओं को साथ में लेकर चलने को कहा, वही बैठक के बाद पप्पू यादव ने कहा- पार्टी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में जो भूमिका देगी उसे निभाएंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो निर्णय लेंगे हम उनके साथ हैं, राहुल गांधी हमारे नेता हैं, पार्टी जो भी दायित्व देगी, वह कार्यकर्ता की तरह निभाऊंगा, इतना ही नहीं पप्पू यादव ने आगे कहा- कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए भी कई योग्य चेहरे हैं मौजूद, इसको लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे कई और चेहरे हैं



























