मालेगांव ब्लास्ट केस से जुडी बड़ी खबर, भाजप नेता और पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर जमानती वारंट हुआ जारी, ये जमानती वारंट मुंबई एनआईए कोर्ट ने मालेगांव बम धमाके के केस में कोर्ट में चल रही पेशियों में शामिल न होने के कारण किया है जारी, इस मामले पर विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने कहा- मामले में चल रही है अंतिम बहस और आरोपी की उपस्थिति है आवश्यक, उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ 10,000 रुपये का जारी किया जमानती वारंट, बता दें प्रज्ञा ठाकुर बीते लंबे समय से कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मेडिकल लगाकर अदालत की पेशियों में नहीं पहुंच रही हैं, इसी के चलते लंबे समय से ये मामला है लंबित, आरोपी पक्ष के इसी व्यव्हार को अनुचित मानते हुए मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ पेशी में शामिल न होकर कोर्ट का समय बर्बाद करने के चलते जारी किया है जमानती वारंट